फैजाबाद। गरीब मजदूरों को गले लगाकर, मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू की अगुवाई में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव व हरीश सावलानी ने चैक पहुॅंचकर मजदूरों को दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर मोहम्मद हलीम ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर दीपावली के दिन मजदूरों के घर का चूल्हा व दीपावली का दीप नहीं जल सकेगा। उन्होंने कहा कि हर घर में दीपावली का दीप जले, हर घर का आॅंगन रोशन हो यही उद्देश्य व सोच समाजवादियों की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को गरीब मजदूरों को भी दीपावली का तोहफा देना चाहिए जिससे उनके घरों के आॅंगन में भी प्रकाश हो और घरों में खुशियाँ आ जायें। सपा जिला उपाध्यक्ष श्री गौड़ व पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री यादव ने कहा कि जो मजदूर अपने हाथों से सुन्दर-सुन्दर घर व इमारतें बनाते हैं उन्हीं मजदूरों के घरों के आॅंगन अंधेरों में डूबे हुए हैं जो कि चिन्ता का विषय है। दोनों ने कहा कि दीपावली का पर्व सभी के साथ मिल-जुलकर खुशियाँ मनाना ही तो त्यौहार है। प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि चैक घण्टाघर पर काम की तलाश में खड़े दिहाड़ी मजदूरों को छोटी दीपावली के दिन काम नहीं मिल सका जिसके कारण हताश व निराश खड़े आठ मजदूरों को जिसमें इनायतनगर के रामजनम, रानी बाजार के सियाराम, मसौधा के अलगू राम, रौनाही के दीनानाथ, दर्शननगर के बाबूलाल, रामानन्द व पूरा बाजार के धनीराम, लालू, छोटेलाल आदि मजदूरों को चैक में ही भोजन कराया गया।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …