अयोध्या। जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के प्रथम व तृतीय मंगलवार को होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस दीपोत्सव की भेंट चढ़ गया। आशायें सजाये फरियादी सम्पूर्ण समाधान दिव में फरियाद लेकर सदर तहसील पहुंचे परन्तु कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनकी समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद नहीं थे।
तहसील के मुख्य द्वार पर बैनर जरूर लगा था कि मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। फरियादियों का कहना है कि यदि सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या दीपोत्सव के कारण स्थगित किया जाना था तो इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से दे देनी चाहिए थी यदि लोगों को जानकारी पहले से मिल जाती तो सैकड़ो रूपये खर्च कर वह सदर तहसील न पहुंचते। घंटो लोग पूंछताछ करते रहे तब जाकर उन्हें पता चला कि अयोध्या के कार्यक्रम की वजह से सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोई अधिकारी नहीं आ पायेगा। ऐसे हालात मे लोगों की फरियादें नहीं सुनी गयीं और न ही उनका समाधान हो पाया।
Check Also
देश विदेश के विशेषज्ञों का अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रिटिंग एण्ड पैकेजिंग पर मंथन
-अवध विवि में अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में …