कहा टाइल्स वाले फर्श पर झाडू लेकर फोटो खिंचावने की नहीं है आवश्यकता
फैजाबाद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने रिकाबगंज चैराहे पर (समाजवादी स्वच्छता सप्ताह) के अंतर्गत गली मोहल्लों में सफाई किया और पंडित समरजीत ने कहा जहां गंदगी है वहां स्वच्छता अभियान की अधिक आवश्यकता है टाइल्स वाले फर्श पर हाथ में झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने वाली नकली अभियान की आवश्यकता नहीं है गरीबों की बस्तियों में तथा गली कूचे में स्वच्छता एवं स्वच्छता जागरूकता की अधिक आवश्यकता है क्योंकि गंदगी में संक्रामक बीमारियां फैलती हैं इस अभियान के तहत समाजवादी लोग गरीबों की बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे वहीं अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है किंतु सफाई व्यवस्था बदहाल है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री समय समय पर आते हैं फिर भी सफाई व्यवस्था शुन्य है आज मोदी सरकार में महंगाई बेरोजगारी बढ़ती जा रही है यही गरीब जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। कार्यक्रम में इंद्रसेन पहलवान छात्र नेता विनोद कुमार राज कुमार यादव अनिल कुमार तुलसीराम जोखू वर्मा सत्यम राय संतोष कुमार मोहनलाल जुग्गीलाल आदि मौजूद थे।