सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर दी जा सकती है देश को नई दिशा: रामदास

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

गांधी जयंती सप्ताह के तहत कांग्रेसियों ने की पदयात्रा

सोहावल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 1 सप्ताह तक चलने वाले प्रभातफेरी कार्यक्रम के तहत सोहावल ब्लाक के सुचितागंज बाजार के कोला मोड़ से सोहावल तहसील तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा की गई पदयात्रा में कांग्रेस जन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान गाते हुए आगे बढ़ रहे थे उक्त कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल मुस्तफा एवं जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव रहे। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया की तहसील पहुंचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को बापू के विचार पर चलने की शपथ दिलाई जिसमें कहा गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हम शपथ लेते हैं कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों में बापू के बताए हुए सत्य अहिंसा एवं सह अस्तित्व के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में राष्ट्र की एकता अखंडता सहिष्णुता और संवाद को बनाए रखेंगे हम बापू के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर अडिग रहते हुए भारत को स्वाभिमान एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा महात्मा गांधी के रास्ते पर चल कर समाज एवं देश का भला किया जा सकता है आज देश दोराहे पर खड़ा हुआ है एक तरफ बापू के विचार को मानने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ उनके विचारों के विरोधी ऐसे में आम जनता को गांधी जी के विचारों से प्रेरित कर के सामाजिक चेतना लाई जा सकती है श्री पाठक के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों मे एआईसीसी सदस्य् उग्रसेन मिश्रा कांग्रेस जिलाा उपाध्यक्ष शिवपूजन पांडे लाल मोहम्मद राम सागर रावत सोहर ब्लॉक अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा युवक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह अनुसूचित विभाग अध्यक्ष बाबू रामकरन, मोहम्मद कलाम भीम शुक्ला अब्दुल हकीम मिर्जा गालिब चंद्रभान बर्मा मुस्लिम शेख तेज बहादुर सिंह मिस्बाह उल हक बबलू खान पंकज सिंह ताहिर सिद्दीकी पवन तिवारी बाल गोविंद वर्मा पिंटू मिर्जा असलम का सुग्रीव पाल आज प्रमुख लोग रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya