सपा ने पूर्व राज्यमंत्री पवन पाण्डेय की सुरक्षा बढ़ाने की किया मांग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा- पूर्व विधायक अभय सिंह पर दर्ज मुकदमा लिया जाय वापस

अयोध्या। पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता पवन पांडेय की सुरक्षा बढ़ाई जाय और पूर्व विधायक अभय सिंह पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय । उक्त मांग जिला कार्यालय पर सपा की बैठक में की गई । पंचायत चुनाव में मिली सफलता की तरह विधानसभा चुनाव में भी सफलता हासिल करने के लिए कार्यकर्ता पार्टी के काम में जुट जाएं स समाज का हर वर्ग भाजपा के कुशासन से पीड़ित है स डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है स भ्रष्टाचार का बोलबाला है

कानून व्यवस्था फेल है स ऐसे में जनता के बीच जाने की जरूरत है और जनता को भाजपा सरकार के कार्यों से हुए नुकसान को बताना है उक्त बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने प्रकोष्ठो के जिला अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षो, विधानसभा प्रभारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में कहीं । बैठक का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया । बैठक में तय किया गया कि सेक्टर इंचार्जओं की बैठक विधानसभा स्तर पर करके हर सेक्टर की बैठक अलग-अलग की जाएगी ।

सेक्टर की बैठक में बूथ प्रभारी शामिल होंगे और बूथ प्रभारियों के माध्यम से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम किया जाएगा इस अवसर पर जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला उपाध्यक्ष गण बाबूराम गौड़, मनोज जायसवाल, एजाज अहमद, ईश्वर लाल वर्मा ,राम सुंदर यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव , वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव , पार्षद राम भवन यादव , शिक्षक सभा अध्यक्ष दानबहादुर सिंह ,युवजन सभाजिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष सुऐब खान, जिला सचिव अंसार अहमद बबन, विधानसभा अध्यक्ष गण गोसाईगंज सिया राम निषाद अयोध्या शिव बरन यादव पप्पू, बीकापुर कृष्ण कुमार पटेल, मिल्कीपुर पृथ्वीराज यादव, रुदौली छोटे लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गण रुदौली विंध्याचल सिंह, मवई रेहान खान ,मसौधा अजय कुमार वर्मा, बीकापुर गया प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा राशिद जमील, मजदूर सभा अध्यक्ष विजय यादव, महासचिव शिक्षक सभा डॉ घनश्याम यादव ,जगदीश प्रसाद चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya