अयोध्या। विगत कुछ माह पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नक्सली हमले में हमले शहीद हुए, अयोध्या के रानोपाली निवासी शहीद राज कुमार यादव के परिवार से सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विशाल मणि यादव रिक्की यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल शहीद के परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल लेते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि शहीद राज कुमार यादव की पत्नी एवं उनके भाई से मिलकर मन व्यथित हुआ, मैं पूरा प्रयास करूंगा कि इन को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए।
हम लोगों ने उनको अश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी हर-समय आपके परिवार के साथ खड़ी है पार्टी के कार्यकर्ता के हैसियत से आप के परिवार के साथ इसी कड़ी में आज मिलने आए और हम लोगों ने उनको भरोसा दिलाया की जल्द ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलाने का वादा करेगें। प्रतिनिधिमंडल में दीपक यादव राधे राधे, रवि यादव, छोटू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।