मिल्कीपुर। तेज हवा संग बारिश के बीच बुधवार को दोपहर बाद कुमारगंज से बहादुरगंज ब्लॉक मुख्यालय मार्ग के बगल स्थित कृषि विश्वविद्यालय के एनएसपी फॉर्म के पास सड़क पर पेड़ गिर गया। जिससे वाहनों का आवागमन बाधित रहा। क्षेत्रीय लोगों की सहायता से राहगीरों ने किसी तरह पेड़ का कुछ भाग तोड़ कर हटाते हुए बाइक व पैदल के लिए आवागमन बहाल किया गया।
कुमारगंज से बहादुरगंज जाने वाले मार्ग के एनएसपी फार्म से थोड़ी दूर पर एक विशालकाय अर्जुन का पेड़ तेज हवा वा बारिश की वजह से गिर गया। सड़क के बीच में विशालकाय पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।फिलहाल पेड़ गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सड़क चालू होने के चलते लगातार वाहनों व बाइक का आना जाना होता रहता है। पेड़ गिरने के दौरान कोई वाहन उस समय सड़क पर नही था। राहगीरों ने वन विभाग को दी सूचना सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे वन कर्मी देर शाम तक रोड से नहीं हटाया गया था अर्जुन का विशालकाय पेड़ जिसके चलते वाहनों का आवागमन रहा बंद।