in

सपा प्रत्याशी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त : फिरोज़ खान गब्बर

-समाजवादी पार्टी के ज़ोनल, सेक्टर, सह प्रभारी व सेक्टर पर्यवेक्षकों की हुई मीटिंग


सोहावल। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी  समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को बीकापुर विधानसभा से ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी। उक्त उदगार आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सोहावल स्थित पारुल मैरिज लान में आयोजित समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर के ज़ोनल प्रभारीयों, सेक्टर प्रभारीयों, सेक्टर सह प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों की मीटिंग में संबोधित करते हुए व्यक्त की कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू एवं संचालन विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारस नाथ यादव ने एक-एक सेक्टर प्रभारी से वार्ता कर चुनावी जीत का मंत्र दिया, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद शीद एवं नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिड डॉक्टर राम सुमेर भारती ने कहा कि जिस तरह निकाय चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई है इस तरह लोकसभा चुनाव में भी परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार पटेल, छोटे लाल यादव, जय सिंह यादव, राशिद जमील, संजय यादव, जे०पी०यादव, नरेंद्र यादव, सदस्य ज़िला पंचायत अजय रावत, सदस्य ज़िला पंचायत अतुल यादव, राजेश यादव, शरद पासवान, राम सिंह मास्टर, बुधराम यादव, जग जीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा, अमृत लाल वर्मा, सलीम खान, खामा यादव, राम अचल यादव आलू, दुर्गेश सोनी, अशोक चौधरी, फूले वर्मा, राम दर्शन यादव, रामनाथ कोरी, डॉक्टर गोविंद विश्वकर्मा, गया प्रसाद यादव, सूरज निषाद, सोनू यादव, अंजनी यादव, मेवा लाल चौहान, राजेश यादव, राम प्रसाद यादव, दया शंकर भारती, अमित यादव, रामू चौहान, प्रधान अमर नाथ यादव, राम नारायण चौहान, अंबुज निधि कनौजिया, सलीम खान, प्रधान आजाद सिद्दीकी, प्रधान वकार खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लन प्रधान, अनंतराम यादव, दान बहादुर यादव, अश्विनी कुमार रावत, जितेंद्र रावत, अंगद यादव , शाहरुख पठान, इमरान खान, मनोज यादव, जानकी यादव, नईम प्रधान, प्रधान सोनू अंसारी, अजीत यादव, पप्पू यादव, राम केवल निषाद, दयानंद पासी, शारून खान, डा शिव कुमार, बसंत लाल चौरसिया, अमर नाथ निषाद, राम बरन निषाद, संकटा निषाद, राम कुमार यादव, दानिश खान, एहसात खान, अबरार खान, प्रधान नक्छेद रावत, प्रेम कुमार विश्वकर्मा , प्रधान लवकुश यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो विक्रम में भिड़ी,पांच घायल 

बेकाबू हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आईं फार्मेसी की दो छात्राएं, एक की मौत