सपा-बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह बैठक होगी
अयोध्या। सपा-बसपा की जिला स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता समीक्षा बैठक 12 मार्च मंगलवार को मकबरा स्थित बसपा कार्यालय में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में होगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार गौतम जोन इंचार्ज फैजाबाद मंडल बसपा मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। उन्होंने बताया कि सपा-बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह बैठक होगी। प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, गोसाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह, रुदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व बसपा के रामगोपाल कोरी, दिलीप कुमार विमल, राज नारायण रावत, मुन्नालाल सभी जोन इंचार्ज फैजाबाद मंडल व विश्वनाथ पाल, मोहम्मद असद, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पासी, राजेंद्र राजभर सभी मंडल प्रभारी फैजाबाद व बसपा जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा सपा बसपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।