अयोध्या। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीना द्विवेदी तथा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी घनश्याम दास पहेलवान को सौंपी है। इन्हें तीन दिन के भीतर कमेटी का गठन करने के लिए कहा गया है। अगले दो दिनों में महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मोर्चो का सम्मेलन मार्च माह में होना है। सम्मेलन में भाजपा के तीनों मोर्चो के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, इं रणवीर सिंह, शैलेन्दर कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा छोटे, कर्मवीर सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, अमल गुप्ता, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, प्रमोद साहू, राम गोपाल वैद्य, विद्याकांत द्विवेदी, सुप्रीत कपूर तथा रंजना सागर ने बधाई दी है।
भाजपा के तीनों मोर्चो का सम्मेलन मार्च माह में
3
previous post