तरक्की व उन्नति के लिये हुआ सपा-बसपा गठबंधन : पवन पाण्डेय

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

कहा गठबंधन से भाजपा व आरएसएस में घबराहट

अयोध्या। सपा-बसपा का गठबन्धन देश व प्रदेश की तरक्की, उन्नति के लिये हुआ है। गठबन्धन दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजदूरों, किसानों व व्यापारियों के मान-सम्मान को बचाने और बढ़ाने के लिये हुआ है। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सामाजिक विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के दौरान अयोध्या विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा नरियावॉं, बैसिंह तथा अकवारा में चौपाल लगाकर लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग गठबन्धन से घबरा गये हैं। अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने कहा कि प्रदेश में सम्पन्न हुए तीन लोक सभा व एक विधान सभा के उप चुनाव में गठबन्धन ने भाजपा को ट्रेलर दिखा दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबन्धन पूरे प्रदेश से भाजपा को साफ कर देगा। चौपाल में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, गोपीनाथ वर्मा, शमशेर यादव, हरेन्द्र यादव, प्रधान सुखराम, रक्षाराम यादव, ओपी पासवान, हंसराज विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, दिलीप रावत, दीनू चौधरी, सुनील विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पांचों विधान सभाओं के अध्यक्ष व जनसम्पर्क अभियान के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जनसम्पर्क टीमें साइकिल यात्रा व पदयात्रा का आयोजन नहीं करेंगी। केवल डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर फोल्डर वितरित किये जायेंगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान के बारहवें दिन जनपद की पॉंचों विधान सभाओं में जनसम्पर्क अभियान तेजी से चल रहा है। अभियान का समापन 20 जनवरी को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन व अभियान के प्रभारी हाजी असद अहमद की अगुवाई में रमना, देवकाली आदि मोहल्लों में जनसम्पर्क हुआ। इस दौरान सुरेश मांझी, हामिद जाफर मीसम, कमलेन्द्र पाण्डेय, रामभवन यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, जितेन्द्र प्रजापति, कमल मौर्या, अरविन्द निषाद, शक्ति जायसवाल, अतुल वर्मा आदि मौजूद थे। बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व प्रभारी सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ की अगुवाई में जलालपुर माफी, तराबगंज, उसरी आदि क्षेत्रों में सहदेव प्रसाद गोस्वामी, जगजीवन पटेल, संतोष शर्मा, उमेश गुप्ता, भगवतीदीन गौड़, गंगाराम वर्मा आदि ने जनसम्पर्क किया। रूदौली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल यादव व प्रभारी मनोज जायसवाल ने अशरफपुर गंगेला, कुशहरी, अमीरपुर, धनौली आदि क्षेत्रों का संजय वर्मा, विश्राम लोधी, रामनरेश गुप्ता, रामतीरथ लोधी, अमित वर्मा, राजू पाल के साथ जनसम्पर्क किया। मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष डा0 वेद प्रकाश यादव व सपा जिला महासचिव व प्रभारी बख्तियार खान ने मंझनपुर, बलारमऊ, पिठला आदि क्षेत्रों का फोल्डर वितरित कर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान जगदीश चौरसिया, अनिका निषाद, मुनेश्वर मौर्या, काशीराम पाल, राकेश चौहान, राम जियावन पाल आदि मौजूद थे। गोशाईगंज विधान सभा के अध्यक्ष सियाराम निषाद व प्रभारी रामसुन्दर यादव ने बरॉंव, बेलगरा, अलनाभारी, दामोदरपुर आदि क्षेत्रों का जनसम्पर्क टीम के साथ जिसमें राजेन्द्र पाल, मनोज वर्मा, गया शंकर मौर्य, दिनेश गौड़, अजीत पटेल, अखिलेश यादव टक्कू, रामभवन शर्मा आदि के साथ भ्रमण कर घर-घर जाकर फोल्डर वितरित किया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya