in

नहीं थम रहा सरकारी भवनों में पशुओं को बंद करने का सिलसिला

ग्रामीणों ने पंचायत भवन में बंद कर दिये सैकड़ो मवेशी

मिल्कीपुर। सरकारी भवनों स्कलों में आवारा पशुओं को बंद करने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। शुक्रवार को अमानीगंज ब्लाक के अकमा गांव से ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा मवेशियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया सूचना के बाद कैद जानवरों को छुड़वाने के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए वापस होना पड़ा। दोबारा कुमारगंज पुलिस टीम के पहुंचने के बाद किसी तरह मानमनौव्वल के करने के बाद बंद जानवरों को छुड़वाया गया। गांव निवासी राम किशोर पांडे ने बताया कि रोज गेहूं की फसल को जानवर चट कर जा रहे हैं लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है तो मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है सरकारी भवनों में मवेशी रखना गलत है। लेकिन ऐसी स्थित में किसान क्या करे। कुमारगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि किसी भी गांव में यदि सरकारी इमारतों में छुट्टा जानवर रखने की सूचना मिलती है तो वहां के ग्रामीणों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शांति भंग की आशंका में जेल भेजा जायेगा।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

तरक्की व उन्नति के लिये हुआ सपा-बसपा गठबंधन : पवन पाण्डेय

दुनिया में क्षय रोगियों का 25 प्रतिशत भाग केवल भारत में : डॉ. अजय मोहन