जिप अध्यक्ष के पति ने कहा बैठक में मेरी मौजूदगी एमएलसी प्रतिनिधि के रूप में थी
अयोध्या। जिला पंचायत का बजट विधायकों के दबाव में नहीं पारित हुआ क्योंकि बहुमत जिला पंचायत अध्यक्ष के पास था। यह विचार जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के पति विमल सिंह राजू ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कुछ जिप सदस्यों का आरोप कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद थे पूरी तरह निराधार है। वह बैठक मे एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रूप में शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास 35 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है इसलिए बहुमत से बजट पारित किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक के दिन जेल में बदं रामचन्दर के आदमियों द्वारा दो जिला पंचायत सदस्यों को जबरन वाहन में बैठाकर लखनऊ ले जाया गया था। लखनऊ ले जाये गये दोनो जिला पंचायत सदस्य भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे और उन्होंने इसकी पुष्टि भी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनका आरोप निजी स्वार्थ से प्रेरित है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति के साथ 10 जिप सदस्य भी मौजूद रहे।