विशाल यादव हत्याकाण्ड को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सोहावल को सौंपा

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सोहावल को सौंपते सपा नेता

अयोध्या। 16 वर्षीय विशाल यादव हत्याकाण्ड का पर्दाफाश 72 घण्टे के अन्दर नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी चक्का जाम कर देगी और सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। यह ऐलान पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने सोहावल तहसील में किया। रौनाही थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी 16 वर्षीय विशाल यादव की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी और बेनीपुर गॉंव के बूढ़े, बच्चे, नौजवान, महिलायें व नौजवानों ने बेनीपुर से लेकर सोहावल तहसील तक पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने बाँहों पर काली पट्टी बाँधकर, सिर पर लाल टोपी पहनकर और हाथों में विशाल के हत्यारों को गिरफ्तार करो, रौनाही पुलिस मुर्दाबाद आदि नारों की तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जॉंच करे और पीड़ित परिवार का न्याय दिलाये , नहीं तो समाजवादी पार्टी के लोग आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार की नामजद तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जाय और पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। गन्ना सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि पुलिस के कथनानुसार विशाल की हत्या के लिये 50 हजार रूपये की सुपारी दी गयी थी। सुपारी देने का कारण व दी गयी धनराशि की बरामदगी की जाय और किसने सुपारी दी यह पता लगाया जाय। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि विशाल यादव की हत्या 17 फरवरी को हुई थी इस प्रकरण को लेकर सपा का एक प्रतिनिधि मण्डल सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव की अगुवाई में पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता से 26 फरवरी को मिला था और ज्ञापन सौंपकर यह मॉंग की गयी थी कि मामले की जॉंच करायी जाय और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले को दबाये जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रवक्ता ने बताया कि बेनीपुर से निकली पदयात्रा सोहावल तहसील पहुॅंचकर सभा में बदल गयी, जहॉं पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे और आठ सूत्रीय राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सोहावल विपिन कुमार सिंह को सौंपा गया जिसमें पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये की सरकारी मदद और पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि मॉंगों का ज्ञापन सौंपा गया। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी के माध्यम से आठ सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को भेजा जायेगा। इस मौके पर मृतक विशाल की छोटी बहन खुशी यादव व छोटा भाई सनी यादव मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में चेत नारायण यादव, अजय रावत, अनिल यादव बब्लू, जय प्रकाश यादव, अमृतलाल वर्मा, अमर बहादुर यादव, ओपी पासवान, सुरेश इंसान, रक्षाराम यादव, चन्दन यादव, शमशेर यादव, दिनेश यादव किन्नू, प्रदीप यादव, अरविन्द यादव, शीतला यादव, हरिशंकर यादव छोटू, मोहम्मद रईस, आजाद सिद्दीकी, सुभाष कुमार, सुनील यादव, रामजीत, विवेक यादव, संजय यादव, मोहम्मद समीर, सुशील कुमार, अशोक यादव, विनोद वर्मा, पवन यादव आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya