साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता सुमन तलवार ने रामलला का लिया आशीर्वाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किया प्रशंसा

अयोध्य। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला की 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता गब्बर इज बैक फ़िल्म से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले सुमन तलवार ने हनुमंत लाल जी के साथ प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। दर्शन के पश्चात पत्रकारो से बात करते हुए हुए उन्होंने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यो को लेकर पीएम मोदी व सीएम योगी की मुक्त कंठ से प्रसंसा की। साथ ही उन्होंने देश की राजनीति में बदलाव की बात कही।

अभिनेता सुमन ने अपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भगवान राम ने इस कार्य को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि हम अभिनेता है लेकिन उसके पहले हिन्दू है। हम देश मे एकता अखंडता का माहौल चाहते है लेकिन यह भी नही भूलते की हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। क्योंकि पूरी दुनिया मे भारत ही एक ऐसा देश है जहां हिन्दू रहते है। कोई आपदा विपदा की स्थिति में कोई भी देश हमे शरण नही देगा इसलिए हमें अपने देश की सुरक्षा मजबूत रखनी होगी।

उन्होंने राजनीति बदलाव के सवाल पर कहा कि हम राजनीति में बदलाव के पक्षधर है। उनका कहना है कि मंत्रियों के मंत्रालय वितरण में ख़ास ध्यान रखा जाना चाहिए जो जिस योग्य हो उसे वही मंत्रालय दिया जाय तो परिणाम बेहतर होंगे। क्योंकि कुछ मंत्रालयों के लिए शिक्षा आवश्यक है और कुछ के लिए अनुभव। अगर किसी किसान को कृषि मंत्री बनाया जाय तो वह किसी अन्य की अपेक्षा बेहतर कार्य कर सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमे टीडीपी ने टिकट दिया था लेकिन हमने चुनाव नही लड़ा। वह कहते है कि तिरुपति बाला जी की तरह ही रामलला का स्थान भी उतना ही भव्य और दिव्य होना चाहिए जिससे उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाले प्रभु श्रीराम के सच्चे आदर्शों को फलीभूत किया जा सके। इस अवसर पर समाजसेवी अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya