- सोनू के पिता ने पीएम को भेजी दरखास्त,
- कहा पुलिस आरोपी विधायक के दबाव
में कर रही लीपापोती
अयोध्या। विद्युत विभाग के ठेकेदार अजय प्रताप सिंह उर्फ सोनू हत्याकाण्ड को लेकर मृतक के पिता राजकुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दरखास्त भेजकर हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच करावाने की मांग किया। उन्होंने दरखास्त में कहा है कि सत्ताधारी विधायक व आरोपी इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के दबाव में मुकामी पुलिस मामले की तफ्तीस कर रही है और फर्जी साक्ष्य के आधार पर प्रकरण को रफादफा कर देना चाहती है।
हत्या के पहले मिली थी धमकी
कैंट थाना में मृतक के पिता ग्राम बैंतीकला निवासी राजकुमार सिंह ने आईपीसी की धारा 302, 385, 120 बी, व 506 में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर में लिखा गया है कि 22 दिसम्बर को सोनू की हत्या कर दी गयी इसके पहले 10 दिसम्बर को पिपरी टोल प्लाजा पर विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने सोनू सिंह से गुण्डा टैक्स मांगा और हत्या करा देने की धमकी दी थी। इस सम्बन्ध में धमकी मिलने के तत्काल बाद सोनू सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया था।
अयोध्या पुलिस सत्ताधारी विधायक के दबाव में
मृतक के पिता का कहना है कि अयोध्या पुलिस सत्ताधारी विधायक के दबाव में पूरी तरह है और फर्जी साक्ष्यों के आधार पर हत्या को आत्महत्या साबित करने पर तुली है। पुलिस की विवेचना पूरी तरह संदेह के घेरे में है ऐसे में सीबीआई जांच करवाने से ही न्याय मिल पायेगा और दोषी दण्डित हो
पायेंगे। मृतक के पिता ने पीएम को भेजी दरखास्त की प्रति केन्द्रीय गृह मंत्री, केन्द्रीय गृह सचिव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह को भी भेजा है।