मिशन शक्ति के तहत गोसाईगंज थाने में कार्यक्रम आयोजित
गोसाईगंज। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार की पहल मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को इसी क्रम में जनपद के थाना गोसाईगंज में स्कूल की छात्रा को “एक दिन का थानेदार” बनाया गया।इस दौरान थाना गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक रामसुन्दर पाण्डेय के साथ छात्रा सोनाली सोनी ने पुलिस की कार्यप्रणाली सीखी।
“मिशन शक्ति” के अंतर्गत पार्वती गर्ल्स कॉलेज की छात्रा सोनाली सोनी “एक दिन का थानेदार” बनने के बाद सड़क पर उतर कर लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया। डीआईजी/एसएसपी,अयोध्या दीपक कुमार के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नोडल ऑफिसर श्रुति गुप्ता के संयोजन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में पार्वती गर्ल्स कालेज की छात्रा सोनाली सोनी एक दिन का थानेदार नियुक्त होने के बाद लोगों की समस्याओं को सुना व निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिसके बाद भीटी तिराहे पर बिना मास्क लगाये व्यक्तियों की चेकिंग की गई व जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया।