28 ग्राम सभाओं के एक-एक किसान को दिया गया पंखा
मिल्कीपुर। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने ग्राम शिवनाथपुर स्थित अपने आवास पर जिला पंचायत अमानीगंज चतुर्थ क्षेत्र के 28 ग्राम सभाओं के गरीब किसानों को धान ओसाई का पंखा उपहार स्वरूप दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के गरीब किसानों की मदद के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। चूंकि किसानों को धान ओसाई के लिए किराये का पंखा लेना पड़ता था इसलिए उन्होंने समस्या से निजात दिलाने के लिए उपहार स्वरूप पंखा प्रदान किया। सभी ग्राम सभाओं से एक-एक व्यक्ति को पंखे की जिम्मेदारी दी गयी है जिससे दूसरे जरूरतमंदो को भी उसे उपलब्ध कराकर ओसाई का कार्य कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि जल्द ही फंसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किसानों को दवा छिड़कने की इलेक्ट्रानिक मशीन उपलब्ध करायेंगे। इस मौके पर अजय पाण्डेय, राम सजीवन पाल, राम जियावन तिवारी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, जगन कोरी, मुन्ना शुक्ला, आशीष तिवारी, शंकर ब्रजवासी, शिव कुमार पाण्डेय, राज बहादुर पासी, संकठा सिंह, काली चरन रैदास, तौसीफ अहमद, रामजीत निषाद, रामदास गोड़िया, दिनेश तिवारी, विजय कोरी, विजय निषाद, कामता यादव, विजय पासी, राजू श्र्मा, जय विजय सिंह, टीटू मिश्रा, बब्लू मिश्रा, अनिल मिश्रज्ञ, दीपक सिंह, धर्मचन्द्र यादव, मो. असलम, सुखेदव, आशीष, आलोक, अंकित आदि लोगों को जिम्मेदारी सौंपी।