रूदौेली। रुदौली कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राम देव पुत्र श्रीपाल 50 मंगलवार की देर रात ग्राम कूढासादात से अपने घर ग्राम सरायंपीर पैदल आ रहा था सडक पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेन्स से सामुदायिक केन्द्र रुदौली पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही दूसरी घटना रुदौली कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति ग्राम मुजफ्फरपुर के पास घटी जिसमे एक खडी ट्रक मे मारुति घुस जाने से कार से सवार पति पत्नी दोनो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन मे लगभग दस बजे पवन कुमार 45 निवासी रिकाबगंज जिला फैजाबाद अपनी पत्नी रत्ना श्रीवास्तव के साथ मारुति कार यूपी 32 सीपी 2440 से लखनऊ से फैजाबाद की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी कार हाइवे पर स्थिति ग्राम मुजफ्फरपुर के खडे दस चक्का ट्रक से जाकर टकरा गई । घटना मे पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रत्ना श्रीवास्तव को जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चैकी इंचार्ज भेलसर ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है। तीसरी घटना दुल्लापुर उमापुर मार्ग पर मंगलवार को नौरोजपुर बघेडी गांव मे पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पाटनदीन पुत्र मुन्ना लाल 28 वर्ष निवासी ग्राम नौरोजपुर बघेडी व राजेन्द्र यादव 23 वर्ष की बाइक आमने सामने से भिड गई जिसमे पाटनदीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेन्द्र यादव गम्भीर रुप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेन्द्र यादव को जिला अस्पताल व मृतक को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मवई ने की है।
4