समाजसेवी राजन पाण्डेय ने 10500 गरीबों को वितरित किया कम्बल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बींच 25 हजार लोगों को कराया भोजन

अयोध्या। जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने आवास शिवनाथपुर कुमारगंज में विगत वर्षों की भात इस वर्ष भी 10500 गरीबों को कंबल व लगभग 25000 गरीबों को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मन बड़ा दुखी होता है कि जहां गरीबों की मदद की बात आती है तो लोग शायद यह भूल जाते हैं कि नहीं गरीबों की कमाई हम आप खाते हैं खेतों में काम करने वाला यही गरीब होता है हमारे आपके मकान को बनाने वाला यही करीब होता है हमारे आपके घरों में काम करने वाला यही गरीब होता है जब उसको थोड़ा देने की बारी आती है तो हम आप अपने आप को मालिक समझ बैठते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए हमारे आपके परिवार का खेवनहार यही गरीब है इसलिए उसको अपना परिवार मानकर कि उसकी मदद होनी चाहिए क्योंकि गरीबों की दुआओं में बहुत बड़ी ताकत है और गरीबों की बद्दुआ में भी बहुत बड़ी इसलिए हमेशा इनकी मदद करिए इनका साथ दीजिए हमेशा आपका परिवार खुशहाल रहेगा गरीबों की सेवा से बढ़कर ना तो कोई पूजा है ना ही कोई पाठ है आप ईमानदारी से गरीबों की सेवा करिए हर देवी देवता यही चाहते हैं कि आपका ईमान सही होना चाहिए गरीबों की मदद होनी चाहिए क्योंकि जैसे मां-बाप होते हैं जो सबसे कमजोर और लाचार बच्चा होता है उसी पर ज्यादा ध्यान देते हैं उसी तरह हमारे देवी देवता भी हैं जो गरीब तपता है हमारे देवी देवता भी यही चाहते हैं कि उनकी मदद की जाए संपन्न लोग उनकी मदद करें यही हमारी पूजा है यही हमारा पाठ है इन गरीबों की सेवा करके मदद करके बहुत आनंद आता है जैसे कि जिला पंचायत के चुनाव में मैंने मिल्कीपुर चतुर्थ के भाइयों को सम्मानित जनता को मैंने वादा किया था कि जिला पंचायत का चुनाव जीतने के बाद पूरे क्षेत्र में भोजन करवाएंगे लड्डू और कंबल बटवाएंगे वह हमारा वादा भी पूरा हुआ और यहां पर आए सभी गरीबों माताओं बहनों बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मैं और मेरे परिवार के लोगों ने लिया।

इसे भी पढ़े  सेमेस्टर परीक्षा में 71905 के सापेक्ष 2091 अनुपस्थित

इस मौके पर गायक गगनदीप सिंह, पिंटू दुबे, सूफी गायक रिजु राज, बृज मोहन तिवारी और उनका पूरा ग्रुप चिंटू सागर समीर खान परवेज राजा हरिओम तिवारी मुन्ना पाठक करमचंद देहाती साहिल खान आदि बहुत सारे कलाकारों द्वारा मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बम बहादुर पांडे, त्रिलोकी नाथ पांडे, तीनों बेटे अमित अंकित अर्पित छोटे भाई अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला विजय प्रताप पांडे गुड्डू पांडे हरीनाथ पांडे आदर्श पांडे आशीष पांडे अमरीश पांडे आदि शामिल रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya