प्रधानाध्यापकों को दी हिदायत, विद्यालय की व्यवस्था करें दुरूस्त
कुमारगंज-फैजाबाद। कुमारगंज क्षेत्र निवासी समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग दो दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ विद्यालयों में शिक्षा और खाने की गुणवत्ता संतोषजनक थी वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था और खाने की गुणवत्ता दयनीय हालत में मिली। उन्होंने गांव के प्रधान तथा स्कूल के प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी कि अगर किसी भी गरीब बच्चों के हक के साथ खिलवाड़ हुआ तो हम चुप नहीं बैठने वाले है, हम उनके हक से समझौता नहीं होने देंगे। समाजसेवी ने अपने सभी साथियों से अपील भी की कि अपने आस पास के स्कूलों को जरूर चेक करें ये आपका अधिकार है और अगर कोई गलत करता है तो आप डीएम, बीएसए, डीआईएस से शिकायत करें।