संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों ने कुलपति के प्रति जताया आभार
फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के प्रयासों से विश्वविद्यालय के तदर्थ शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की मानदेय में वृद्धि किये जाने के फैसले से शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के 0 वर्मा ने बताया कि स्ववित्तपोषित योजना के तहत संविदा पर अध्यापन करने वाले शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मानदेय में यह बढोतरी विश्वविद्यालय की 5 जून को हुई वित्त समिति की बैठक में हुए प्रस्ताव के बाद 13 जून को कार्य परिषद की बैठक में अनुमोदन होने के पश्चात किया गया। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षित मानदेय माह जुलाई देय अगस्त 2018 से लागू होगा।
प्रो0 श्री वर्मा ने बताया कि पुनरीक्षित मानदेय में प्रोफेसर का मानदेय 50,000से बढ़कर 60,000 एसो0 प्रोफेसर का मानदेय 45000 से 55000, सहायक प्रो0 30000 से 35000, अतिथि प्रवक्ता का मानदेय 500 प्रति से 700 कर दिया गया। वही गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मानदेय में भी हुई बढ़ोतरी के अनुसार प्रोग्रामरध्इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट 27500 से 31700, कंप्यूटर ऑपरेटर 22000से 25300 रुपये, सहायक लेखाकार, तकनीकी सहायक, डाटा ऑपरेटर, ड्रॉफ्ट मैन 16000 से 19500रुपये , प्रयोग शाला सहायक, लिपिक, मैकेनिकल फिटर, ड्राइवर, केयर टेकर, स्वास्थ्य सहायक इलेक्ट्रिशियनॉ पुस्तकालय लिपिक का मानदेय 15400 से बढ़ाकर 17800 कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी इस बढ़े मानदेय का फायदा मिलेगा जिसमे चतुर्थ श्रेणी प्लम्बर विद्युत हेल्पर, राज मिस्त्री , स्वास्थ्य परिचारिका का मानदेय 9350 से बढ़ाकर 10800 कर दिया गया है। मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर सभी तदर्थ शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित का आभार व्यक्त किया है।