-समाजसेवी ने अपने बेटों अमित व अर्पित से कराया रक्तदान
अयोध्या। मेडिकल कॉलेज में गंभीर बीमारी से ग्रसित एक गरीब बच्ची को दो यूनिट खून की जरूरत थी जिसके लिए परिवार अनेक कोशिश करने के बावजूद खून की व्यवस्था नहीं कर सका अतः परिवार थक हार कर समाजसेवी राजन पांडेय को फोन पर सारी स्थितियों के बारे में अवगत कराया।
जिसपर समाजसेवी राजन ने विभिन्न लोगों के माध्यम से खून दिलाने का भरसक प्रयास किया परंतु करोना महामारी को देखते हुए कोई भी तैयार नहीं हुआ तो उन्होंने अपने दो पुत्र अमित और अर्पित जो कि लखनऊ में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करते हैं उनको मौके पर भेजकर एक-एक यूनिट रक्त दिलाया और गरीब परिवार को आर्थिक सहायता करते हुए आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।
समाजसेवी ने कहा कि यदि आपके खून देने से किसी व्यक्ति की जान बचती है तो जरूर बचाइए क्योंकि खून दोबारा शरीर में बन जाएगा परंतु यदि व्यक्ति की जान चली गई तो वापस नहीं आएगी।