अपने पुत्रों अमित, अंकित व अर्पित को भेजकर पहुंचाई मदद
अयोध्या। जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र के विनायकपुर के जन्मांध सत्यनारायण तथा उनकी मूकबधिर पत्नी की दर्द भरी कहानी को संज्ञान में लेते हुए समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने तीनों पुत्रों अमित, अंकित अर्पित पाण्डेय को गरीब परिवार के मध्य त्वरित रूप से भेज कर परिवार को दरी चद्दर अन्य कपड़े तथा ₹2000 की आर्थिक सहायता पहुंचा कर भविष्य में भी लगातार मदद करने का भरोसा दिलाया है वहां पर अध्यापक देव कुमार दुबे राजेश उपाध्याय आयुष सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा समाजसेवी राजन पांडे ने अपने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन पीड़ित परिवारों के मध्य भी पुत्रों के माध्यम से आर्थिक मदद पहुंचा कर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया है सत्यनारायण की सहायता के लिए सोशल मीडिया पर पिछले 5 दिनों से लगातार पत्रकारों द्वारा अपील की जा रही थी परंतु अभी तक किसी ने इस परिवार की मदद नहीं की समाजसेवी ने दूरभाष पर बताया कि ऐसी खबर सुनकर बड़ा दुख होता है यदि आसपास के सम्मानित लोग अपनी यथासंभव पीड़ित परिवारों की मदद कर दे तो परिवार का जीवन यापन आसानी से हो सकता है राजन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे परिवार के लिए आप सभी जरूर आगे आए क्योंकि जब नियत आपकी अच्छी रहेगी तभी ऊपर वाला आपको भी देगा।