in

सेवा भारती ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी रसोई की सामग्री

अयोध्या। कोविड काल खंड में सेवा भारती ने अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों के भोजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के सहयोग से अवध रसोई की स्थापना कर अनवरत भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की सेवा पूरे बंदी के समय जारी रखी वहीं दूसरी तरफ ऐसे मध्यम वर्गीय एवं गरीब कामगार परिवारों की व्यवस्था के लिए भी संसाधन जुटाए जिनके काम धंधे या आमदनी बंद होने से रसोई पकने की समस्या हो सकती थी।

पूरे महानगर में ऐसे परिवारों की जानकारी जुटाई गई फिर उन्हें भोजन सामग्री के पैकेट बनाकर एक बोरी घर घर पहुचाई गयी।ट्रांसपोर्टनगर में राशन वितरण का यह कार्य डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी के संयोजन में किया गया। पहचान एवं वितरण में शिशिर मिश्र, दिलीप पांडेय, रामजी श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय, अंकित मिश्र, रवि प्रकाश पाठक,सौरभ मिश्र आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

शरद सिंह समीक्षा अधिकारी के पद पर हुए चयनित

जन्मांध सत्यनारायण के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय