सामाजिक न्याय मोर्चा ने सौंपा चार सूत्रीय मांगपत्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कार्यवाही नही हुई तो 16 सितम्बर को होगा आंदोलन

अयोध्या। सामाजिक न्याय मोर्चा द्वारा आज 4 सूत्रीय मांग पत्र जिकाधिकारी को सम्बोधित उनकी अनुपस्थिति में एडीएम प्रशासन को सौप कर मांग की गई कि एक हफ्ते में निराकरण करें प्रशासन नही तो 16 अगस्त को होगा आंदोलन।
मेवातीपुरा के निवासी हसमत अली के पुत्र मुनीर अली उम्र 18 वर्ष का 15 जून को रेलवे स्टेशन के पास से अपहरण हो गया ये तब घर वालों को पता चला कि जब रात तक घर नही आया।बाद में मुनीर का पड़ोसी जलील ने कहा कि तुम्हारे लड़के को मार्शल में कुछ लोग लखनऊ ले गए 18 जून को अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन आज तक न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही मुनीर की बरामदगी हुई। मोर्चे के नेता नागेश्वर कोरी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई अगर प्रशासन जल्दी कार्यवाही नही करता तो मोर्चा आंदोलन करने पर बाध्य होगा। मोर्चे के सदस्य व जनौस के प्रदेश सचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि प्रशासन को कई बार बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो 16 सितम्बर को जबरजस्त आंदोलन करेगा और जिसकी सारी जिम्मेदारी जिलाप्रशासन की होगी। भाकपा नेता कामरेड अशोक तिवारी ने कहा कि आज पूरे जिले में गरीबों का शोषण हो रहा है इसके खिलाफ सामाजिक न्याय मोर्चा आंदोलन करेगा।
माकपा नेता कामरेड रेशमबानो ने कहा कि बीकापुर जेई विरोधियों से पैसा लेकर उमा सिंह की जमीन और ट्यूवेल पर कनेक्शन अबैध तरीके से ले लिया फर्जी हस्ताक्षर करके एग्रीमेंट करा के कनेक्शन दिया है उस जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज होके चार सौ बीस का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि तारुन ब्लाक के ग्राम हरिनाथ पुर मजरा राघवराम यादव ने अनुशुचित जाति की विधवा महिला द्रोपदी कोरी का पुस्तैनी आबादी की जमीन पर बनी शौचालय तोड़कर अबैध कब्जा कर लिया और जान से मारने की धमकी दे रहे है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है इसके खिलाफ मोर्चा आंदोलन करने पर बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी ,माकपा नेता कामरेड रेशमबानो ,जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,घनश्याम बेनकर,कामरेड पूजा गौड़,कामरेड कोमल,जनौस जिलासचिव शेरबहादुर शेर,नीरज सिंह, अखण्ड प्रताप यादव,मुनीर के माता पिता हसमत अली,जनवादी ई रिक्शा यूनियन के सयोंजक इकबाल खन्ना,विजय,सहित दर्जनों साथी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya