अयोधा। शहर के नियावां क्षेत्र में स्थित न्यू डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का भव्य शुभारंभ सोमवार को हो गया। उद्घाटन अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद, नीरज प्रसाद, विष्णु प्रसाद के अलावा उनका पूरा परिवार मौजूद रहे प्रोपराइटर श्री प्रसाद ने बताया किस शोरूम में एलजी सैमसंग के अलावा अन्य ब्रांडेड कंपनियों के सभी प्रकार के प्रोडक्ट जिसमें एसी एलईडी टीवी कूलर आरो फिल्टर वाटर सिस्टम माइक्रो ओवन वाशिंग मशीन प्रेस मिक्सर जूसर ग्राइंडर के अलावा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मार्केट से उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं शोरूम के प्रोपराइटर नीरज प्रसाद ने शहर के नागरिकों से एक बार सेवा देने की अपील की है।
न्यू डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का हुआ शुभारम्भ
21
previous post