अयोध्या। शिक्षक एमएलसी चुनाव के तैयारियों की समीक्षा 8 जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने की। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को मतदाता बढ़ाने के फार्म वितरण करने के साथ चुनावी रणनीति पर विचार किया गया। चुनाव में 97 विधानसभा व 20 लोकसभा इस सीट के दायरे में आती है। भाजपा चुनाव में अपनी पूरी ताकत से जुट गयी है।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने कहा कि इस चुनाव को गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है। यह एक अलग तरह का चुनाव है। पदाधिकारी इसे गम्भीरता से ले। प्रभावी रणनीति तैयार करें। चुनाव की दृष्टि से सभी को जिम्मेदारियां सौप दी गयी है। यह चुनाव हम पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे है। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन हम पूरी तरह से करें। सह प्रभारी सज्जन मणि त्रिपाठी ने कहा कि विधानपरिषद में शिक्षकों की समस्याओं को उठाने के लिए हमारें बीच के व्यक्ति के निर्वाचित होकर पहुंचने की आवश्यकता है। जिसके लिए सभी पदाधिकारी तैयारियां प्रारम्भ कर लें। ज्यादा से ज्यादा मतदाता फार्म भरवायें। इस चुनाव में एक अलग तरह की प्रभावी रणनीति बनाने की आवश्यकता है। पदाधिकारी इस पर मंथन करें। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारियां सौप दी गयी है। हर मतदाता से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव को लेकर महानगर की टीम को सक्रिय किया गया है। सरकार की उपलब्धियों से समाज का हर तबका उत्साहित है। इस अवसर पर विधायकों में रामचन्दर यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, बाबा गोरखनाथ तथा शैलेन्दर कोरी, तिलकराम मौर्या, संजीव सिंह, परमानंद मिश्रा, इन्द्रभान सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, चन्द्रबली सिंह, दिवाकर सिंह, डा राकेश मणि त्रिपाठी, शोभनाथ वर्मा मुन्ना सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, आकाशमणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्रा मौजूद रहे।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की शिक्षक एमएलसी चुनाव की समीक्षा
42
previous post