28वी मंडलीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन
अयोध्या। देश के लिए उसकी एकता और अखंडता बहुत मायने रखती है और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारतीय सेना जी जान लगा कर विषम परिस्थितियों में भी मुस्तैद रहती है, यह बात डोगरा रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर ज्ञानोदय ने कही। वह 28वी मंडलीय स्काउट गाइड रैली के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के सभी युवा बालक बालिकाओं को देश की रक्षा के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब दो देश की सेना युद्ध करती है वह महज दो सेनाओं का युद्ध नहीं बल्कि दो देशों का युद्ध होता है, उन्होंने कहा कि ऐसे में देश के लिए मर मिटने वालों जवानों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक कोषाध्यक्ष राममिलन वर्मा ने स्काउट गाइड को सुनागरिक बनने की सीख दी। इसके पूर्व रैली संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक आर बी एस चौहान, एसएसबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पुनीत मेहरोत्रा ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनूप मल्होत्रा ने स्कार्फ वागेल प्रदान कर अतिथि का स्वागत किया। जिला संस्था अयोध्या के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण और जिला कार्यक्रम प्रभारी विवेकानंद पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। रैली संचालक प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव ने रैली आख्या प्रस्तुत की। इसके पूर्व कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और साहब दिन राम सीता राम बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों ने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। जिला संस्था के संरक्षक डॉ नीलकांत वर्मा, मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र, जिला कमिश्नर स्काउट देवी प्रसाद वर्मा, जिला गाइड कमिश्नर मधुबाला कनौजिया , प्रधानाचार्य डॉ मणि शंकर तिवारी ने अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अतिथियों ने स्काउट संवर्ग व गाइड संवर्ग सहित ऑल ओवर चैंपियन के रूप में जनपद अयोध्या को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से आलोक तिवारी, सुनील लता, मधुबाला कनौजिया,देवी प्रसाद वर्मा,सुनयना मिश्र, गिरीश चंद्र,महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, गौरव सिंह, शशांक यादव, रामबाबू,गीता राणा, निधि महेंद्रा, बरसाती राही,मुकेश साहू आदि मौजूद रहे।