ग्रामीणों ने बाइक को किया आग के हवाले
मिल्कीपुर। मंगलवार को कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में मवेशी चोरी करने की नीयत से आए बदमाशो को तीन गावों के लोगों ने पकडने के लिए घेराबंदी की लेकिन मौका पाकर मवेशी चोर बाइक छोड़कर भाग निकले जिसके बाद में ग्रामीणों ने बाइक फूंक दी, रात करीब दो बजे गांव निवासी बदलू पासी के यहां खूंटे में बंधी भैस को दो लोग खोल रहे थे ,कि वहीं पास में सो रही महिला जाग गई तथा शोर मचा दी, गोहार सुनकर ,पूरे पासिन ,मदरहा व बीराभारी गांव के लोगों ने चारों तरफ से घेरा तो बदमाश मोटर साइकिल से भाग निकले अपने को घिरता देख मवेशी चोर बाइक छोड़ पैदल ही जंगल में जा घुसे काफी खोजबीन के बाद भी कहीं उनका पता नहीं चल सका। सूचना के बाद पहुंची कुमारगंज पुलिस ने जली बाइक को थाने ले आई। इस घटना से गांव के लोगों दहशत में है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रूचि गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है, रात में पुलिस गस्त करेगी।