-
पुल निर्माण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी
-
सांसद और विधायक ने एक एक कर गिनाए काम
फैजाबाद। श्रृंगी ऋषि शेरवा घाट सरयू नदी पर बस्ती को जोड़ने के लिए पुल बनेगा, पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। उक्त जानकारी गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी व अंबेडकरनगर सांसद हरिओम पांडे ने संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज विधानसभा के विकासखंड माया बाजार से होकर गुजरने वाले सैकड़ों किलोमीटर लंबे थिरूआ नाले की सफाई का काम भी होगा शुरू। गोसाईगंज मे पांच करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण के साथ साथ लघु सेतु का निर्माण नवीन राजकीय नलकूप की स्थापना व एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के निर्माण की मिली मंजूरी।विकासखंड तारुन में ग्राम सभा मलावन बॉर्डर से हैदरगंज सेमरी मार्ग तक 3 किलोमीटर पर सेव महोला इंटर कॉलेज से ऐमी घाट कसेरूआ मार्ग डेढ़ किलोमीटर कसेरूआ मोड़ से ऐमी घाट मार्ग तक 3 किलोमीटर हैदरगंज रखौना मार्ग से गरौली सईलहा तक डेढ़ किलोमीटर रामपुर भगन घूरी टीकर मार्ग से गौरा मार्ग तक ढाई किलो मीटर विकास खंड मया बाजार में बेरासपुर पिच रोड से सागरपुर पिच रोड तक डेढ किलोमीटर ग्राम सभा सुदामा पुर चैराहे से वरगदहिया तक डेढ़ किलोमीटर बीकापुर के ग्राम सभा मऊ से बोदहरी तक डेढ़ किलोमीटर तक की सड़कों का निर्माण का काम भी जल्दी होगा शुरू। सांसद निधि से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोसाईगंज विधानसभा में पांच सड़कों का निर्माण केंद्रीय मार्ग निधि से तीन सड़को का निर्माण रेलवे स्टेशन गोसाईगंज का उच्चीकरण के साथ साथ प्लेटफॉर्म का विस्तार रिजर्वेशन काउंटर की स्थापना सुलभ शौचालय ,वाटर कूलर व गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा ।