-
“गांधी तेरा देश, बदलेंगे इसका भेष”
-
लोकमान्य तिलक व वेद प्रकाश अग्रवाल पार्क की नगर कर्मियों के साथ हुई सफाई
फैजाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मण्डलीय डाकघर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने साथ नगर पालिका के सामने लोकमान्य तिलक तथा वेद प्रकाश अग्रवाल के पार्क सहित अपने कार्यालय के प्रांगन की साफ सफाई किया। प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल के निर्देश पर मण्डलीय डाकघर के कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सहायक अधीक्षक डाकघर ए के सिंह ने मण्डलीय कार्यालय से हनुमानगढ़ी चैराहे तक “गांधी तुझे न भुलायेंगे – भारत को स्वच्छ बनायेगे” “गांधी तेरा देश – बदलेंगे इसका भेष” तरह तरह स्वच्छता के नारों के साथ भारत को स्वच्छ बनाने के लिए दुकानदारों, स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए नगर पालिका के सामने लाला लोकमान्य तिलक तथा वेद प्रकाश अग्रवाल के पार्क सहित अपने कार्यालय के प्रांगन की साफ सफाई किया द्य लोकमान्य तिलक तथा वेद प्रकाश अग्रवाल पार्क की सफाई के दौरान नगर निगम के कर्मीयों ने भी पसीना बहाया। इस दौरान श्री सिंह ने आज से हम अपने आसपास गन्दगी दूर भगाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को संकल्प दिलाया। जागरूकता रैली के दौरान परिवाद निरीक्षक मनोज कुमार ने पालीथिन के प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया द्य इस दौरान सर्वेश कुमार, अजय पाण्डेय, हरिनाथ यादव, अमित त्रिपाठी, देवेन्द्र सैनी, अनुज यादव, अमित यादव, अजीत वर्मा, हरिराम मौर्या राजेश श्रीवास्तव, आदि सहित दर्जनों मौजूद रहे ।