– प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ आचार्य रामकृष्ण ने कही
अयोध्या। रामनगरी की प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में व्यासपीठ से कथा का माहत्म्य बताते हुए आचार्य रामकृष्ण जी महाराज ने कहा कि भागवत सुनने वालों का हमेशा कल्याण करते हैं। भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं ऐसा कर्म करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े।
मानव मुट्ठी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है। प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव को यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं। श्रीमद्भागवत में कहा गया है जो भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो, जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो, भगवान की कथा ही जन्म-मरण से मुक्ति दिला सकती है।
भगवान की कथा विचार, वैराग्य और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं कितु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमान बाग मंदिर प्रांगण में कथा सुनने आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। यह दिव्य आयोजन मंदिर के श्रीमहंत जगदीश दास जी महाराज के पावन अध्यक्षता में सम्पादित हुआ। कार्यक्रम की देखरेख सुनील दास, रोहित शास्त्री कर रहें है।