in ,

पिस्टल चेक करते समय चली गोली, होमगार्ड और वकील घायल

– जिला चिकित्सालय कराया गया भर्ती

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या में पिस्टल  चेक करते समय गोली चल जाने से एक होमगार्ड और वकील घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एक हेडकांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने जिला अस्पताल में घायलों का हाल भी जाना, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत स्थित बताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अयोध्या के माल खाने में चार्ज स्थानांतरण के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया दीवान के ट्रांसफर के बाद दूसरे दीवान को चार्ज दिया जा रहा था। इस दौरान पिस्टल चेक करते समय गोली चल गई। गोली वकील बदरुदुजा निवासी शाहजहांपुर के कमर को छूते हुए होमगार्ड सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी खंडासा कान के पास से गुजर गई। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।  वकील बदरुदुजा किसी केस की पैरवी करने कोतवाली में पहुंचे थे। इधर, मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत वर्मा ने लापरवाह हेड कांस्टेबल रमापति राम को सस्पेंड कर दिया है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना

उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से अलंकृत हुए डॉ मनदर्शन