हत्या की सुपारी लेता था इनामी बदमाश
फैजाबाद। सुपारी लेकर हत्या करने वाला 25 हजार रूपये का इनामी शूटर दुर्गेश सिंह को करमौली तिराहा पर पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार शूटर ने दो लाख रूपये की सुपारी लेकर राम करन दूबे को गोली मारी थी जिसकी रिर्पोट बीकापुर कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली बीकापुर प्रभारी राजेश कुमार, उप निरीक्षक देवेन्द्र विक्रम सिंह, आरक्षी मदन दूबे आदि ने करमौली तिराहा पर घेराबंदी करके सुपारी शूटर दुर्गेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम देवगिरि थाना इनायतनगर को करमौली तिराहा से 315 बोर के तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दुर्गेश सिंह अवैध असलहा के साथ अपराध कारित करने के लिए करमौली तिराहा पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। उन्होंने बताया कि कड़ी पूंछताछ के बाद दुर्गेश सिंह ने बताया कि उसने 2 लाख की सुपारी लेकर राम करन दूबे पुत्र राम मूरत दूबे निवासी रमऊपुर थाना बीकापुर को गोली मारी थी। उसने यह सुपारी राजकरन दूबे व अरूण कुमार मिश्रा से लिया था। इस सम्बन्ध में कोतवाली बीकापुर में मु.अ.सं. 345/18 आईपीसी की धारा 147, 148, 307, 507 के तहत 10 सितम्बर को मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गेश सिंह के विरूद्ध अवैध तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली बीकापुर में अपराध संख्या 392/18 आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार शूटर को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ बीकापुर अरविन्द चैरसिया भी मौजूद थे।