रूदौली। कोतवाली रूदौली अंतर्गत रौजागांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला पर गुरुवार हो हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महिला पर हुए जानलेवा हमले के दोनों आरोपी दलसराय चौराहे पर भागने के फिराक में वाहन का इंतिज़ार कर रहे है।सूचना पर तुरन्त पुलिस टीम को रवाना किया गया।पुलिस टीम ने जानलेवा हमले के दोनों आरोपी जो मु0अ0सं0 407/18 धारा 307 IPC में वांछित थे पीड़ित महिला के पिता लल्लू यादव पुत्र स्व0 सत्यनारायण यादव नि0 बेलहा मजरे मगरौड़ा थाना रामसनेहीघाट व मामा जगन्नाथ उर्फ उधम पुत्र अवहरवादीन नि0 वसैगापुर मजरे ढेमा थाना असन्दरा जिला बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस टीम में चौकी इंचार्ज भेलसर विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व् ग़ुलाम रसूल आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
1