रुदौली। तहसील क्षेत्र के ग्राम बनगांवा में महा शिवरात्रि के पर्व पर चल श्री शिव विवाह लीला के तीसरे दिन लीला में पहुँचे हिंदू युवा वाहिनी रुदौली के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य ने शिव लीला के मंचन में निष्काम तौर पर सेवा कर रहे 30 कलाकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री वैश्य ने कहा कि भगवान भूत भावन भोले नाथ देवाधि देव महादेव के जीवन आधारित लीला का मंचन कही कही देखने को मिलता है ।अभी तक कलाकारों द्वारा जो लीला का सजीव मंचन किया गया वास्तव में वह शानदार रहा।कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक कलाकार द्वारा अपनी मर्यादा में रहकर अपना किरदार निभाया हैं।जो धन्यवाद के पात्र है ।उन्होंने कहा कि हमें लीला देखने के बाद घर पर जाकर लीला की अच्छाई को अपना कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। इससे पूर्व भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की भव्य झांकी व आरती के उपरांत समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान राम तेज यादव व बीडीसी सदस्य जितेंद्र यादव ने श्री वैश्य का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया ।इस मौके पर राजेन्द्र राजपूत संयोजक हियुवा अमर कौशल , अंकुर गुप्ता ,सूरज कौशल ,इंजी शिव बहादुर यादव,गुरुदीन यादव ,राम करन रावत ,शिव कुमार ,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli शिव विवाह लीला का मंचन
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …