अयोध्या। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं तपस्या से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार अपना सर्वत्र छोड़कर देश के लिए लड़े और देश को आजादी दिला कर हम लोगों को खुली हवा में सांस लेने का मौका दिलाया। उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह व महानगर कांग्रेस के प्रभारी सुनील पाठक ने ग्राम अटराँवा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम लखन चौहान की 28वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही इन नेताओं ने कहा स्वर्गीय राम लखन चौहान जैसे सेनानियों की सादगी देश भक्ति एवं देश के निर्माण की लगन सभी के लिए प्रेरणादायी है कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय चौहान जी के समाधि एवं मूर्ति पर पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व विधायक हुबराज कोरी,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,कर्मचारी नेता राम बहादुर सिंह,शंकर यादव,रामानंद चौहान,अजीत वर्मा,सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा,त्रिलोकीनाथ आदि प्रमुख रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक जब प्रसाद चौहान ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार जताया।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …