अवध विवि की 65वीं बटालियन की 10वीं कम्पनी के एनसीसी कैडेट हैं शिवम प्रजापति
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 65 यू0पी0 बटालियन की 10वीं कम्पनी एन0सी0सी0 के सीनियर कैडेट शिवम प्रजापति को गणतंत्र दिवस के परेड में राजपथ पर शामिल होने का अवसर मिला।
ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य पर कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने विजीटर बुक में अपने संदेश में अपेक्षा की थी कि विश्वविद्यालय की ओर से एन0सी0सी0 कैडेट गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो। यह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गौरव का विषय है। एन0सी0सी0 के सीनियर कैडेट शिवम प्रजापति की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर0पी0 राम, कम्पनी कमाण्डर लेफ्टीनेंट डॉ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बधाई देते हुए भविष्य में अन्य कैडेटों से इसी तरह राजपथ के परेड में शामिल होने की उम्मीद जताई। इस उपलब्धिं पर अन्य सभी स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।