अयोध्या को विश्व पयर्टन मानचित्र पर लाने का किया जा रहा है प्रयास : लल्लू सिंह
अयोध्या। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर खजुरहट मार्ग व मिल्कीपुर अमानीगंज से पूरी पासी मार्ग का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह के दौरान स्थानीय विधायक बाबा गोरखनाथ मौजूद रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गांवों की सड़को को मुख्यमार्गो को जोड़कर पूरे लोकसभा क्षेत्र मे सड़को का जाल बिछाया गया है। विकास के द्वारा अयोध्या को पयर्टन के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत अयोध्या रेलवे स्टेशन को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने के साथ यहां एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि सरकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। सरकार ने हर गरीब को रहने के लिए छत, शौचालय, विद्युत कनेक्शन व एलपीजी सिलेण्डर प्रदान किया। सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं गरीबों के इलाज की है। इलाज के लिए अब किसी गरीब को भटकना नहीं पड़ेगा। पांच लाख गरीबों को इलाज हेतु मिलेंगे। मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी गरीब को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्हें उनकी चौखट पर लाभ मिलेगा। सरकार का पूरा ध्यान है कि योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी गरीब वंचित न रह जाय। इस अवसर पर अवधेश पाठक, देवेन्द्र सिंह, अरविंद पाण्डेय, जनार्दन मौर्या, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, सरयू दूबे, वंशीधर शर्मा, नंदलाल कोरी, उमानाथ पाण्डेय, राकेश सिंह, कृपाशंकर मिश्रा, अनीत सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, पवन चौरसिया, अजय चौरसिया मौजूद रहे।