प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शोभायात्रा
गोसाईगंज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गोसाईगंज महादेवा घाट तेलियागढ शाखा ने शोभायात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ ब्रह्माकुमारी शशी बहन व अर्चना बहन ने शिवध्वज लहराकर किया। यह शोभा यात्रा तेलियागढ महादेवा घाट से निकलकर तीनों बाजार होते हुए व महादेवा घाट तेलियागढ पुनः केन्द्र पर आकर समाप्त हुयी। इस दौरान यात्रा में शामिल ब्रह्माकुमार व ब्रह्माकुमारियों ने भारत भू पर शिव पधारे, भर लो भाग्य के भंडारे। इस शिवरात्रि पर रहो नशे से दूर, शिव कर देगें सुख शान्ति से भरपूर। सर्व पर्वों मे पर्व महान, शिवजयंती है सर्वमहान। शिव मानव को देव बनाते, शिव धरा को स्वर्ग बनाते। जागो-जागो समय पहचानों, भारत में भगवान आए हैं। जब छोड़ोगे पांच विकार, तभी मिटेगा भ्रष्टाचार आदि नारे लगाए। निराकार परमपिता परमात्मा शिव के संदेश व शिवरात्रि के महत्व पर आधारित पर्चें घर-घर तक पंहुचाए। इस यात्रा में नगर पंचायत सभासद प्रशांत गुप्ता शशीकुमार अंगियार देवी प्रसाद गुप्ता हेमंत कसौधन शीलू बहन संध्या बहन रेनू बहन अर्चिता बहन राम सुंदर भाई डॉ बलराम सोनी भाई सीताराम भाई हरी राम भाई नवल किशोर भाई कर्नल आर एम भाई दिलीप भाई अजय भाई हरि प्रसाद भाई मुकेश भाई विजय भाई राम करण भाई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।