बरातियों के लिए प्रसाद का इंतजाम समिति के सदस्यों द्वारा किया गया
रुदौली। तहसील क्षेत्र के बनगांवा गांव में चल रही श्री शिव विवाह लीला के चौथे दिन सोमवार की रात भगवान भूत भावन भोले नाथ की भव्य बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गई । गांव में जगह जगह कन्याओ व महिलाओं ने भगवान शिव ,विष्णु जी ,ब्रम्हा जी व नारद भगवान का पूजन अर्चन कर आरती उतारी ।बरातियों व शिव गणों के लिये लोगो ने पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित कर पूण्य के भागी बने । पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुची शिव बारात जहां बरातियों के लिए प्रसाद का इंतजाम समिति के सदस्यों द्वारा किया गया था ।इस दौरान महिलाओ द्वारा मंगलचार भी गाया गया ।तत्पश्चात ब्रम्हा ने पुरोहित बन भगवान विष्णु की उपस्थिति में भगवान शिव व पार्वती का विवाह कराया ।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राम तेज यादव ,राम करन रावत ,बीडीसी जितेंद्र यादव शिवकुमार यादव ,शिव बहादुर यादव,अजय यादव आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे ।इस दौरान चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह ,उपनिरीक्षक रणजीत यादव ,एस आई अशोक पाठक हमराही सिपाहियों के साथ मौजूद रहे ।