डे-नाइट रूल आउट कैनवस बाल फार्मेट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
अयोध्या। दो दिवसीय सातवीं अमर शहीद हेमू कालाणी डे-नाइट रूल आउट कैनवस बाल फार्मेट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिवा बेकर्स व रोहित राइडर्स के बीच बड़ा मुकाबला हुआ जिसमें शिवा बेकर्स ने रोहित राइडर्स को 9 रनों से हराकर अमर शहीद हेमू कालाणी ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता टीम को रामनगर कालोनी के बीच मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में मौजूद उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी, उ0प्र0 सिन्धी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल व युवा समाज के प्रदेश सचिव हरीश सावलानी ने पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीत की बधाई दी। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक व युवा समाजसेवी अर्जुन चावला ने बताया कि प्रतियोगिता ने दस टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैच में शिवा बेकर्स ने रोहित फ्रेंकलिन ग्रुप व रोहित राइडर्स ने मनी डॉलर क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच शिवा बेकर्स व रोहित राइडर्स के बीच हुआ जिसमें शिवा बेकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टेस्ट फार्मेट की तर्ज पर दो राउंड के खेल में चार-चार ओवरों का मैच खेलकर 65 रन बनाकर रोहित राइडर्स को चुनौती दी। रोहित राइडर्स ने दोनों राउंड के खेल में सभी विकेट गॅंवाकर मात्र 56 रन ही बना पाये और 9 रनों से शिवा बेकर्स ने अमर शहीद हेमू कालाणी ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम शिवा बेकर्स के कप्तान करन लखमानी को 5000/- रूपये का चेक व ट्राफी सौंपी गयी और टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उप विजेता टीम रोहित राइडर्स के कप्तान जॉनी नानवानी को 4000/- रूपये का चेक व ट्राफी सौंपी गयी और टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि सीरीज वंश राजपाल और बेस्ट बॉलर हेमन्त वासवानी, बेस्ट फील्डर गगन माखेजा, बेस्ट बैट्समैन पीयूष लालवानी व बेस्ट कीपर सुमित माखेजा को आयोजकों ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में अम्पायरिंग करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। आयोजक मण्डल के सदस्य दिलीप माखेजा, हरी लालवानी, गौरव लखमानी, मनीष क्षेत्रपाल, मयंक रामानी, मिनीत मंध्यान, कमल कालाणी, प्रकाश मंध्यान आदि भी मौजूद थे।