कहा-देश प्रेम दिवस के रूप में मनेगी सुभाष जयंती
अयोध्या। ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी को देश प्रेम दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनायेगी। जिलों मे मोटर साइकिल रैली, गोष्ठी, पैदल मार्च व जनसभा निकालकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। यह जानकारी अयोध्या व देवीपाटन मण्डल के नवनियुक्त संयोजक शिव कुमार सिन्हा ने दिया। उन्होंने बताया कि मण्डल संयोजक का दायित्व उन्हें ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश महासचिव शिव नारायण सिंह चौहान ने सौंपा है। उन्हें दायित्व दिया गया है कि वह अयोध्या व देवीपाटन मण्डल के जनपदों में फारवर्ड ब्लाक की इकाईयां गठित करायें जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर सके।
उन्हांने बताया कि लोक सभा चुनाव 2019 के लिए राज्य स्तरीय चुनाव कमेटी का गठन किया जा चुका है जिसके संयोजक शिव नारायण सिंह चौहान व सदस्य हरीश कुमार गुप्ता, उदय नाथ सिंह, एसपी विश्वास, विनोद कुमार मिश्र, चौधरी बाबू राम, ब्रम्ह सिंह प्रजापति, कैलाश भारती, संजय भट्टाचार्य, रविशंकर उपाध्याय को बनाया गया है। जिन जिलों में फारवर्ड ब्लाक की कमेटियां नहीं है वहां गठन का कार्य फरवरी माह तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि फारवर्ड ब्लाक राजनीति पार्टी का गठन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने किया था।