समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एशोसिऐशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षा प्रेरक संघ जनपद फैजाबाद के जिलाध्यक्ष रामबक्श यादव ने जिलाधिकारी को प्रेरकों की समस्याओं को लेकर के एक ज्ञापन दिया जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया क्योंकि शिक्षा पे्ररक 17 फरवरी 2014 से पूरे जिले में 729 ग्राम लोक शिक्षा केन्द्रों पर 2-2 पे्ररक कार्यरत थे प्रति प्रेरक को 2000 रुपये शासन द्वारा मानदेय दिया जाने का प्राविधान था परन्तु प्रेरकों को 11 माह का मात्र मानदेय 1 वर्ष में दिया जाता था। प्रति वर्ष में 1 माह की कटौती जिला स्तर के कर्मचारी प्रेरकों सेे करते थे। वर्तमान समय में 1263 प्रेरक एक जिला समन्वयक चार ब्लाक समन्वय कुल 1263 प्रेरक कार्यरत थे परन्तु 31 मार्च 2018 को भारत सरकार ने इस योजना को बिना साक्षरता पूरा हुये इस पर रोग लगा दी है बेसिक शिक्षा अधिकारी फैजाबाद जो साक्षरता विभाग के सचिव है इनके द्वारा प्रेरको के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करने से 30 माह का प्रेरकों को मानदेय बकाया है। इस अवसर पर राकेश दूबे, विवके यादव, रणवीर सिंह, पुष्पा देवी, पूजा सिंह, संतराम यादव ब्लाक संयोजक तारुन, कुलदीप तिवारी, शिव कुमार यादव, दीप माला, अनुज यादव, राकेश कुमार, मंगलसेन यादव, हनुमान प्रसद यादव ब्लाक संयोजक अमानीगंज डा0 शिवकुमार, राजेन्द्र कुमार जिला महामंत्री फैजाबाद, शैलेन्द्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र प्रताप जिला कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे।