बेटी के जन्मदिन पर किया पौधरोपण

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

फैजाबाद। पंचमुखी उद्यान परिसर आकाँक्षा वन उपवन में पर्यावरण प्रेमी व इनवायरमेन्ट सेवा संस्थान के संस्थापक श्रवण जीत कनौजिया की बेटी अकांक्षा के छठवें जन्म दिन पर इन्वायरमेंन्ट सेवा संस्थान द्वारा पौध रोपण व निःशुल्क पौध वितरण का कार्यक्रम किया जिसके मुख्य अतिथि एस0पी0 ग्रामीण संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला गोरखपुर द्वारा पौध रोपित कर बेटी आकांक्षा का छठवां जन्म दिन मनाया गया जिसमें रुद्राक्ष, आम, शमी, कपूर, अमरूद चंदन, खैर के पौध शामिल हैं। श्रवण कनौजिया की पत्नी अनीता ने एस0पी0 ग्रामीण को पाँच पौध आम के भेंट किये और 151 पौध वितरित किये गये जिसमें काजूरैना, शावनी, कटहल, शमी, नीम, आम, चितवन, हरसिंगार, अमरूद के पौधे शामिल हंै। कार्यक्रम में जिंगलबेल स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य प्रताप सिंह, विपिन साहू, नरेन्द्र कुमार, राम लोचन, नन्द कुमार, मुकेश तिवारी व संस्था के अध्यक्ष सालिक राम यादव भी मौजूद रहे एस0पी0 ग्रामीण ने सभी लोगों से ‘‘वृक्ष लगाये हर इंसान पैदा हो जब घर संतान’’ के तहत एक पौध लगाने की अपील की, सी0ओ0 बीकापुर अरविन्द कुमार चैरसिया की बेटी आरज्ञा के नाम पर मंगल ग्रह का पौध खैर रोपित किया व संस्था के सभी सदस्यों की सरहना की।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर चुनाव में दमखम के साथ मैदान में उतरेगी समाजवादी मजदूर सभा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya