कांग्रेसियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
फैजाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर डीजल एवं पेट्रोलियम मूल्यों के भारी वृद्धि एवं बढ़ती महंगाई को लेकर 10 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा भाजपा शासनकाल में पेट्रोल 90 रूपये लीटर तथा डीजल 73 रुपए लीटर पहुंच गया है जबकि यही डीजल एवं पेट्रोल कांग्रेस शासनकाल में 42 रूपये डीजल एवं 60 रूपये पेट्रोल हुआ करता था तब कच्चे तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 145 रुपए प्रति डॉलर होता था आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 75 रूपये प्रति डालर बैरल है इससे साफ जाहिर है कि भाजपा अपने चहेते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की नियत से कार्य कर रही है उन्होंने कहा जो गैस सिलेंडर कांग्रेस शासन में 375 रूपये में मिलता था वही गैस सिलेंडर आज 900 रूपये में जनता खरीदने को मजबूर है देश की आजादी के बाद एक साथ इतनी बढ़ी महंगाई देश की जनता के साथ किए गए वादों के साथ विश्वासघात है इसके खिलाफ कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखते हुए लोगों से दुकान बंद करने की गुजारिश करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया तथा संचालन महानगर कांग्रेस प्रभारी सुनील पाठक ने किया कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि आगामी 10 सितंबर को जनपद के एआईसीसी सदस्यों पीसीसी सदस्य जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों सहित समस्त फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं उनके पदाधिकारियों को सुबह 8 बजे कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है यहीं से लोग एकत्रित होकर भारत बंद कराने के लिए निकलेंगे कार्यक्रम में उपस्थित युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बिहार के विधायक आनंद शंकर सिंह ने उपस्थित युवाओं को निर्देशित करते हुए 10 तारीख के भारत बंद को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने का निर्देश दिया है जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ए आई सी सी सदस्य उग्रसेन मिश्रा पूर्व प्रदेश सचिव इकबाल मुस्तफा पीसीसी सदस्य चेतनारायण सिंह पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता संजय वर्मा बसंत मिश्रा खेलकूद प्रकोष्ठ के विजय यादव यूथ कांग्रेस के शरद शुक्ला करन त्रिपाठी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंसाराम यादव व्यापार प्रकोष्ठ के अंकित जैन कवींद्र साहनी पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव शैलेंद्र मणि पांडे धर्मवीर दुबे श्रीनिवास शास्त्री बृजेश सिंह चैहान दलित प्रकोष्ठ के रामकरन कोरी शिवपूजन पांडे मनिंदर सिंह धर्मेंद्र सिंह फास्टर अवधेश तिवारी वेद सिंह कमल सुनील सिंह अभिषेक सिंह सन्नी हरगोविंद वर्मा संतोष तिवारी नीलम कोरी सुनील कुमार कोरी मंसूर खा रंजीत सोनकर डॉ विनोद गुप्ता वाजिद अली शाह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।