मुदित कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
अयोध्या। भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश महासचिव पद पर निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम जनपद आगमन पर शरद शुक्ला का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अयोध्या नगर के सहादतगंज बाईपास पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने जिला महासचिव मसूद अहमद, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वागत किया। स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में युवाओं का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर होगा और फैजाबाद के नौजवान डॉक्टर निर्मल खत्री को फैजाबाद का सांसद बनाने का मन बना चुके हैं ।वहां नवनिर्वाचित कमेटी ने आने वाले चुनाव में डॉ निर्मल खत्री जी को सांसद बनाने का संकल्प किया। पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आरिफ अब्दी और श्रीनिवास शास्त्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वागत किया।
रीडग़ंज फ्लाईओवर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे और छात्रनेता शिवम पांडेय की अगुवाई में नवनिर्वाचित महासचिव का स्वागत किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित रहे इसके पूर्व योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अरकुना चौराहे पर क्षेत्रीय जनों के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहां आने वाला समय कांग्रेस का है। केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार ने लगातार जनता को ठगने का काम किया है हमें अभी से ही इस नकारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लग जाना होगा। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव शैलेश शुक्ल, शैलेन्द्र पांडेय, शिवम पांडेय, अरविंद यादव, रीत मणि मिश्र, शोभित शुक्ल, कृष्ण कांत पांडेय, मिर्ज़ा कामयाब हुसैन, मो० चाँद, आशीष पाण्डेय, अमित सोनी, अमित तिवारी, गोपाल तिवारी, कृष्णकुमार, मृत्युंजय चौबे, विवेक सैनी, अनिकेत शुक्ल, विवेक शुक्ल, विशाल कन्नौजिया, लवलेश,अमित सोनी रुद्र,सत्यम सैनी,विष्णु गौड़, विवेक सैनी, कृष्णा ठाकुर,शुभम श्रीवास्तव, प्रियांक यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय, गोपाल तिवारी,आशुतोष पाण्डेय,प्रफुल्ल तिवारी,सुधीर थापा,रमन निषाद(छात्रनेता), विश्लेन्द्र भुंजन, वैभव वैश्य,शिवम निषाद, भीम वर्मा आदि उपास्थित रहे।