600 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में 600 से ज्यादा छात्रों ने प्रतिभाग किया। मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी और संयोजक वरिष्ठ अध्यापक दान बहादुर सिंह रहे।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि नगर के बाईस के अलावा महाराजा इंटर कालेज तथा राजबली स्मारक इंटर कालेज के छात्र प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए। प्रातः 10 बजे से गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता और 11बजे से डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र के नौ कक्षों में सम्पन्न परीक्षा में कक्ष निरीक्षण का कार्य नगर के अनेक इंटर कालेज के अध्यापकों ने किया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के शहादत दिवस को शहीद कक्ष मंडल कारागार फैजाबाद में किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने दावा किया कि जनपद में इससे बड़ा पुरस्कार किसी प्रतियोगिता में नहीं दिया जाता है। शहादत दिवस पर आयोजित माटी रतन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विजेता छात्रों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में प्रमुख भूमिका निर्वहन करने वाले अध्यापको में जितेंद्र कुमार राव, आसुतोष सिंह, डा नागेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, अवनीश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश, राम आशीष, अगर नाथ सिंह, प्रभाकर सिंह, ज्ञानेश द्विवेदी, आदि प्रमुख थे।