in

भवदीय स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स-डे का हुआ आयोजन

अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्टस डे 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि आर.पी.सिंह, रीजनल स्पोर्ट आफीसर व डा. मीनू दूबे, अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष, मनूचा डिग्री कालेज द्वारा फीता काट कर हवा में गुब्बारों के गुच्छों को छोड़ कर एवं दीपप्रज्जलित कर किया गय। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिखा त्रिपाठी व निदेशिक, डा. रेनू वर्मा, द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छा देते हुए स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के पोटली बाबा, रैबट जम्प, गेटिंग रेडी फार जूनियर, बैलेंस बाल, वील बारो रेस के साथ-साथ अनेको प्रकार के खेलों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा सानिया, अनुष्का जया, आर्या वर्मा द्वारा किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रथम स्थान पर आर्या वर्मा, विराट श्रीवास्तव, सौर्य सिंह, सैफ, स्नेहिल महेन्द्रा, शाम्भवी, नेहा, श्रृष्टि, रितेश, यथार्थ, अमल वर्मा, ऋषि व द्वितीय स्थान पर आभ्या सिंह, मानस पाण्डेय, आराध्या त्रिपाठी, अभिषेक, मिलिन्द, अर्पित, रिद्धि, रिद्धिमा, आद्या, अयांश, अरनव, व नित्या सिंह ने स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा त्रिपाठी द्वारा गतवर्ष में किये गये कार्या की विवेचना करते हुए भविष्य में विद्यालय व छात्र-छात्राओं के लिए और अच्छा करने का संदेश देते हुए अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं से भी सहयोग लेने के लिए अग्रसर होने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. जनार्दन, श्रीमती शोभा सचदेवा, डा. परेश पाण्डेय, डा. सुचित पाण्डेय, शिवम् जायसवाल, कृष्णा मुरारी सिंह व डा. मनीष सिंह के साथ संस्थान के चेयरमैन पी.एन.वर्मा, महानिदेशक प्रो. मंशाराम वर्मा,सचिव डा. अवधेश वर्मा, प्रशासनिक मैनेजर अतुल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी संतराम वर्मा, दयाशंकर वर्मा, अजय राय आदि लोग शामिल हुए।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सपना फाउंडेशन ने किया पंडित किरण मिश्र का सम्मान

शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगी परीक्षा